Skip to main content

अच्छी नींद पाने के घरेलू नुस्खे

अच्छी नींद के लिए क्या करे

जैसा कि हम जानते है कि एक अच्छा खान पान हमारे स्वास्थ्य के लिए जितना जरूरी है ,उतना ही जरूरी है नींद का भी सही से पूरी होना ।जी हां आपको सुनकर भले अजीब सा लगा होगा लेकिन हमारे शरीर को खाने पीने के लिए पर्याप्त नींद भी चाहिए होती है।हमने हमारे आसपास के लोगों को भी देखा होगा उनमें से कइयों को बिस्टर पर जाते ही नींद आ जाती है और कई ऐसे भी लोग होंगे जिन्हें बीस्टर पर लेटने के कई घंटो तक भी नींद नहीं आती है।वो नींद चाहते है पर उन्हें नींद नहीं आती है जिसके कारण उन्हें बहुत सी तकलीफों का सामना करना पड़ता है ।इस तरह के लोगों को तनाव ,चिंता ,सिरदर्द, आंखो का दर्द जेसी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।



अगर इंसान अपनी नींद को पर्याप्त मात्रा में पूरी करे तो उसे इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है।उनका शरीर शारीरिक  रूप के साथ साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है।जब हमारा शरीर एक अच्छी और गहरी नींद लेता है तो हमारा शरीर उत्तको को फिर से ज वित करता है ।

कब्ज (constipation) ke liye yaha  click kare

 gale ki  kharash(sore throat) ka रामबाण इलाज

हर एक इंसान एक थकान भरे दिन के बाद चाहता है कि शाम को खाने के बाद वो पर्याप्त मात्रा में नींद ले ,मगर मान लो आप दिनभर काम करने से बहुत थक जाने के बाद शाम को घर लौटे और खाने के बाद सोने जाए पर आपको नींद ना आए ।ऐसा होने पर आप बहुत गुस्सा और तनाव महसूस करते है।अगर आप भी इस तरह के अनिंद्रा से परेशान हो तो आज में आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहा हूं जिससे आपको नींद को आने में काफी  मदद करेगा ।तो चलो हम बिना देर लिए जानते है इन नुस्खों के बारे में -

अच्छी नींद ना आने की समस्या दूर करने के घरेलू उपाय:

  • सोते समय हमें तनाव में नहीं रहना है क्युकी  किसी चीज की चिंता करने से हमें नींद नहीं आती है इसलिए हमेशा हमें शांत मन के साथ सोना चाहिए ताकि हमें अच्छी और गहरी नींद आ सके। अगर आपका दिमाग सोते समय कुछ सोचने में लगा हो तो आपको सोने मर दिक्कत होगी इसलिए सोते समय कुछ भी ना सोचे।
  • टहलने ,व्यायाम करने और कुछ फिजिकल एक्सरसाइज जेसे तेराकी, रनिंग जैसी चीजें करे ताकि आपके शरीर को नींद आने में काफी आराम मिलेगा और नींद लगने के बाद रात में नींद भी नहीं टूटेगी।
  • अच्छी नींद के लिए आपको आपके खान पान में भी कुछ बदलाव करना पड़ेगा जेसे केफिन जेसे पदार्थो का इस्तेमाल सोने से पहले ना करे और ना ही सोने से पहले एल्कोहोल का सेवन करे।
  • रात को बिस्तर पर जाने से पहले एक गिलास गर्म दूध पीना काफी फायदेमंद हो सकता है. दूध में मौजूद Tryptophan और serotonin अच्छी नींद लेने में मददगार होता है. साथ ही दूध कैल्शि‍यम का भी एक अच्छा स्त्रोत है. दूध तनाव दूर करने में भी सहायक होता है।
  • केले का सेवन करे ऐसा करने से आपको अच्छी नींद लाने में काफी मदद मिलेगी क्युकी केले में मौजूद विटामिन बी ६ जो सोने से जुड़े हार्मोन्स को स्त्रावित करने में मदद करता है।केले में  मौजूद मैग्नेशियम और पोटेसियम अच्छी नींद दिलाने में मददगार होते है 
  • संगीत सुनते हुए सोने से भी हमें अच्छी नींद आ जाती है।
  • सोने से पहले हमें जहां हम सोते है वहा की सफाई कर लेना चाहिए और सोने से पहले अपने हाथ पैर धो कर सोना चाहिए इससे भी आपको नींद अच्छी आएगी
  • सोने से पहले अपने पैरों की पकथली या पैर के तलवे को तेल से मालिश करे इससे भी आपको अच्छी नींद आएगी।
  • बादाम खाना भी नींद के लिए बहुत अच्छा माना गया है क्युकी इसमें मौजूद मैग्नेशियम नींद आने में हमें काफी मदद करते है।
  • अच्छी नींद के लिए रोजाना एक मुट्ठी चेरी खाए इसमें मौजूद मेलाटोनिन नींद आने में हमें काफी हेल्प करते है।
  • रात को अच्छी नींद के लिए हमें दिन में अनावश्यक सोने से बचे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आंवला के चमत्कारी फायदे uses of aavala

आंवले के चमत्कारी गुण और इसके फायदे आंवले के फायदे हैलो दोस्तो आज में लाया हूं आपके लिए एक ओर ओषधीय पोधा जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा ।आवले के बारे में तो क्या बताना हर व्यक्ति इससे वाकिफ होता है। आवले को आयुर्वेद में अमृतफल भी कहा जाता है क्युकी ये बहुत सी बीमारियों को खत्म करने में मदद करता है। शीत ऋतु में आंवले के फल का बहुत अधिक महत्व है।ये भारतीय आयुर्वेद का मूलाधार माना जाता है ,इसका सेवन ठंड के समय पर करना काफी फायदेमंद होता है।यह एशिया के अलावा यूरोप और अफ्रीका में भी पाया जाता है ।ये १५ से २० फीट ऊंचा होता है।ये एक फलदार वृक्ष है। बालों का झड़ना रोक करे ये उपाय आंवला विटामिन सी का बहुत अधिक देने वाला स्रोत है।आवंला में अत्यधिक मात्रा में विटामिन,मिनरल्स और न्यूट्रिएंट्स पाए जाते है को आंवला को बहुत ही अधिक ओषधीय गुणों वाला पोधा बना देते है।आंवला को हम बहुत तरह से इस्तेमाल करते है आंवला को सीधा खाने के रूप में या आवले के अचार में ,आवले का चूर्ण,आवले का जूस आदि में हम इसका इस्तेमाल करते है। चरक संहिता में आयु बढ़ाने,  बुखार कम करने , खांसी ठीक करने और कुष्ठ रोग का नाश करने वाल

हृदय रोग , लक्षण और इसके उपचार (heart attack or its symptoms)

                                                                 source : shutterstock.com बदलते लाइफस्टाइल  साथ  साथ आजकल का खान  पान में काफी बदलाव आता जा रहा है ,हर कोई ऐसी चीजों को ज्यादा पसंद करने लगा है जो हमारे शरीर को नुकसान पहुँचाती है।  इसी कारन हर कोई किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है। इसी तरह गलत खान पान होने की वजह से दिल से जुडी बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। ये खतरा ना सिर्फ बड़े बूड़ो को बल्कि ये युवाओ को भी होने लगा है। हार्ट अटैक होना एक बहुत बड़ी समस्या है इसे  हलके मे ना ले ,इसकी वजह से आपकी जान भी जाने का खतरा बना रहता है। लेकिन आपको इसकी पूरी जानकारी होना चाहिए क्युकी बीमारी की जानकारी की कमी होने के कारन जब भी किसी को दिल का दौरा पड़ता है तो हम उसे सँभालने में असमर्थ होते है। आज में ये पोस्ट लाया हु जिससे आपको दिल से सम्बन्धी  पूरी जानकारी हो जाएगी।  vajan kam karne ke gharelu upchar ke liye click kare  हृदय रोग क्या है ?   अब हृदय रोग होता क्या है    हम इसे काफी  अच्छे से जानते है। दिल का दौरा  जब पड़ता है जब हमारे दिल में रक्त का प्रवाह अवरुद्ध  हो जात

Muhase Ke Daag Hatane Ke Gharelu Upay In Hindi

मुंहासे क्या है और ये केसे होते है - pimples ke dag kese hataye आजकल के इस प्रदुषण भरे माहौल के साथ साथ आजकल का ये खान पान  ही हमारे मुंहासे का अधिकतर कारण है। तो चलो जानते है कि आखिर मुंहासे होते क्या है ,मुंहासे वो अनचाहे पिंपल्स है जो दाग़ के साथ साथ हमें पीड़ा भी देते है। मुंहासे के होने से ये चेहरे की सुंदरता को भी खराब  कर देते है।इसकी समस्या महिलाओ के साथ साथ पुरुषों,लडको  को भी होती है लेकिन ह कुछ आसान से घरेलू नुस्खों से भी इन्हे जड़ से खत्म कर सकते है लेकिन उसके लिए हमें इन नुस्खों को आजमाना चाहिए। मुंहासे चेहरे पर उस प्रकार दिखाते है जेसे किसी सुंदर चीज पर कोई बदसूरत समान रख दिया हो।इनके आने पर हम अपने खुद का चेहरा आयने में देखने पर बुरा लगता है तो सोचो सामने वाले को कैसा लगता होगा ।इनके आने से हम खुद को कहीं केद कर लेते है या अक्सर फ्रेंडस के साथ घूमने या कहीं जाने में हम उन्हें मना करने लगते है। अब हम जानते है ये होते किस कारण से है तो ये अधिकतर महिलाओ को मासिक धर्म आने के बाद होने लगते है, या तेलीय त्वचा के कारण,गलत खान पान ,शरीर में हार्मोन्स के बदलाव के कारण इन्हें देखा