Skip to main content

सर्दी जुखाम को केसे करे दूर अपनाए ये कुछ घरेलू नुस्खे

सर्दी जुखाम के बारे में कुछ जानकारी:

सर्दी जुखाम आजकल बहुत ही बड़ी समस्या है ये हर बदलते हुए मौसम में हो जाती है ।ये भी बहुत तरह की होती है किसी को सामान्य मौसम से तो किसी को एलर्जी के रूप में ।ये ज्यादातर उन्हें प्रभावित करती है जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है ।ये बैक्टेरियल इंफेक्शन या वायरल या एलर्जी या फिर ये ठंड के कारण हो जाती है।जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो वो इससे बहुत ज्यादा चपेट में आते है।
सर्दी खासी के कारण न तो शरीर को सही से आराम मिलता है ना ही नींद आ पाती है और सिर भारी भारी सा लगता है ।पर फिर भी भारत में लोग डॉक्टर के पास जाने के बजाय खुद इसका इलाज कर लेते है जिससे उनके लिवर को खतरा हो सकता है।बहुत सी टैबलेट है जो लोग बिना सोचे खा लेते है और इसके कारण उनका लिवर कमजोर होता है जिसे उनकी इम्यूनिटी भी कम होती जाती है।लेकिन आज हम २२
इसे घरेलू नुस्खों के बारे में जानेंगे जिनके कारण हमारी सर्दी जुकाम तो जाएंगे ही सही और ना ही ही कोई उससे हमारे शरीर को भी कोई प्राब्लम नही होगी।


सर्दी जुकाम के घरेलू नुस्खे:

हल्दी वाला दूध



हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट्स होते है को कीटाणुओं से हमारे शरीर की रक्षा करते है ये जुकाम के लिए फायदेमंद है।इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल प्रॉपर्टीज होती है जिससे हमारे शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और हमें बीमारियों से बचने में मदद मिलती है।दूध को गर्म करके उसमे हल्दी डालके पीने से सर्दी खासी में तुरंत आराम मिलता है

मसाले वाली चाय:

अपनी चाय में अदरक तुलसी और काली मिर्च डालकर चाय पीने से भी सर्दी जुकाम में बहुत फायदा मिलता है इससे हमारे शरीर को गर्मी मिलती है और सर्दी में राहत मिलती है। इसके अलावा गर्म पदार्थ का सेवन करने से भी आराम मिलता है जैसे कि गरम पानी या कॉफी या अन्य गरम पदार्थ

शहद नींबू और इलायची का मिश्रण:

शहद में नींबू की कुछ बूंदे और एक चुटकी इलायची मिलाकर कर उसका सेवन करने से भी हमारी सर्दी जुकाम कम होता है  

गरम पानी के साथ नमक के गरारे:

सर्दी जुकाम में पानी की कुनकुना गर्म कर के उसके साथ नमक के गरारे करे ऐसा करने से भी आराम मिलता है

कपूर :

कपूर को किसी रूमाल या किसी कपड़े में बांध कर उसे सूंघने से भी बंद नाक में आराम मिलता है

शहद और बेंड्री:


ब्रैंडी तो पहले ही शरीर गर्म करने के लिए जानी जाती है। इसके साथ शहद मिक्स करने से जुकाम पर काफी असर होगा।

कलौंजी के उपाय:




कलौंजी के बीजों को तवे पर सेंक लें और इसे कपड़े में लपेट कर सूंघें। इसके अलावा कलौंजी और जैतून के तेल की बराबर मात्रा लेकर इसे अच्छी तरह मिलाएं और नाक में टपकाएं।

दूध के साथ जायफल: 

जायफल भी बहुत अच्छा एजेंट है सर्दी जुकाम खत्म करने के लिए इसमें हमें गर्म दूध में एक चुटकी जायफल मिला कर पीने से आराम मिलता है।


इलायची या लोंग:

इलायची और लौंग को अच्छे से पीस कर उसे एक रूमाल में बंधकर सूंघने से भी सर्दी में आराम मिलता है।

तुलसी और अदरक: 



अदरक के रस में तुलसी मिलाएं और इसका सेवन करें। इसमें शहद भी मिलाया जा सकता है।





Comments

Popular posts from this blog

Muhase Ke Daag Hatane Ke Gharelu Upay In Hindi

मुंहासे क्या है और ये केसे होते है - pimples ke dag kese hataye आजकल के इस प्रदुषण भरे माहौल के साथ साथ आजकल का ये खान पान  ही हमारे मुंहासे का अधिकतर कारण है। तो चलो जानते है कि आखिर मुंहासे होते क्या है ,मुंहासे वो अनचाहे पिंपल्स है जो दाग़ के साथ साथ हमें पीड़ा भी देते है। मुंहासे के होने से ये चेहरे की सुंदरता को भी खराब  कर देते है।इसकी समस्या महिलाओ के साथ साथ पुरुषों,लडको  को भी होती है लेकिन ह कुछ आसान से घरेलू नुस्खों से भी इन्हे जड़ से खत्म कर सकते है लेकिन उसके लिए हमें इन नुस्खों को आजमाना चाहिए। मुंहासे चेहरे पर उस प्रकार दिखाते है जेसे किसी सुंदर चीज पर कोई बदसूरत समान रख दिया हो।इनके आने पर हम अपने खुद का चेहरा आयने में देखने पर बुरा लगता है तो सोचो सामने वाले को कैसा लगता होगा ।इनके आने से हम खुद को कहीं केद कर लेते है या अक्सर फ्रेंडस के साथ घूमने या कहीं जाने में हम उन्हें मना करने लगते है। अब हम जानते है ये होते किस कारण से है तो ये अधिकतर महिलाओ को मासिक धर्म आने के बाद होने लगते है, या तेलीय त्वचा के कारण,गलत खान पान ,शरीर में हार्मोन्स के बदलाव के कारण इन्हें देखा

गले में खराश,कारण,लक्षण,उपचार (sore throat )

गले में खराश अक्सर मौसम के बदलने से होता है,जो अक्सर कुछ दिनों में अपने आप ख़त्म हो जाती है। अगर आपको गले में खराश के साथ सर्दी बुखार और साँस लेने में तकलीफ हो तो आप तुरंत आपको कोरोना का टेस्ट करवा लेना चाहिए ,क्युकी इस कोरोना के माहौल में हमें सतर्क रहना भी जरुरी है।  अगर आप को ये लक्षण नहीं है और सिर्फ आम गले की खरश है तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है आप इन्हे  कुछ घरेलु नुस्खों की मदद से भी ठीक कर सकते है। गले की खराश  गले की खराश (sore throat) क्या है ? गले में खराश के लक्षण : गले में खराश  के कारण गले में खराश होने पर करे ये उपाय गले की खराश (sore throat) क्या है ? जब हमें हमारे गले में कुछ खाते समय ,पानी पिते समय होने वाले दर्द या खासी के साथ गले में  अजीब सा लगने को ही हम गले की खराश कहते है।  गले का खराश आमतौर पर गर्म पानी से गरारे करने से या गर्म पानी  से खतम की जा सकती है। लेकिन बहुत से लोगो को ये करने के बाद भी दर्द बना  रहता है ,ऐसे में हम कुछ घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल करके हम इससे बिलकुल आराम पा सकते है।  style="text-align: left;"> गले में खराश के लक्ष

meditation se fayde or kuch sujav मैडिटेशन से फायदे और इसके लिए कुछ सुझाव

  meditation se fayde or kuch sujav मैडिटेशन के फायदे  आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई किसी ना किसी तनाव से जूझ रहा है। वह हमेशा अपनी इच्छाओ को पूरा करने में लगा है और अपनी इच्छाओ को पुरी करना ही असली जिंदगी समझने लगा है ,लेकिन वो ये नहीं जानता की वो एक इच्छा को पूरी करता है उससे पहले एक नयी इच्छा और जुड़ जाती है और वो उसे पूरी करने में लग जाता है। में ये नहीं बोल रहा की इच्छाओ को पूरी मत करो लेकिन इच्छाओ के साथ में अपने स्वास्थय का भी ध्यान देना जरुरी होता है।  इसलिए इस भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव  और चिंता को दूर करने के लिए ध्यान या मैडिटेशन ही एक बहुत अच्छा रास्ता है जिससे  आप अपने मन और विचारो को सही मार्ग में ले जा सकते है। इससे हम अपने अंदर छिपीं नकारात्मक प्रभावों को भी ख़त्म कर सकते है।  मैडिटेशन के लिए कुछ सुझाव : मैडिटेशन   करने से   पहले हमें कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखना चाहिए ताकि हमें इससे बेहतर परिणाम मिल सके। इसके लिए हमें इन कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे - (१)सबसे पहले हमें ये जानना चाहिए की हमें किस समय मैडिटेशन करे ताकि हमें ज्यादा उससे फायदा हो। मेडिटशन का